जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव छजुपुरा सादात के जंगल मे गांव से हल्दौर की ओर जाने वाली चकरोड़ के निकट एक किसान के खेत में किसी शिकारी ने खटका लगा रखा था। सुबह कुछ किसान श्रमिक के अपने खेतों पर गेहूं कटाई था गन्ना छिलाई करने को लेकर पहुंचे खेतों पर पहुंचे किसानों को पास के खेत से गुर्राहट सुनाई दी जैसे ही किसान उस खेत के नजदीक पहुंचे तो उन्हें वहां पर एक गुलदार का पैर शिकारी द्वारा लगाए गए। खटके में फंसा देखा यह देख किसानों के होश उड़ गए किसानों ने वापस गांव पहुंचकर मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों व आसपास क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा मामले की सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा गुलदार का रेस्कयू कर उसे पिंजरे में बंद कर लिया। रेस्कयू टीम में वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह, संजय मठपाल, मदनपाल सिंह शामिल रहे। एसडीओ ज्ञान सिंह का कहना है कि घायल गुलदार को उपचार के लिए बिजनौर भेज दिया गया है ।