अपराधबिजनौर शिक्षामित्र पत्नी को भरी पंचायत में दिया तीन तलाक द्वारा abhitaknews - अगस्त 31, 2019 0 254 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक पर सख्त कानून बनाने के बाद भी तीन तलाक के मामले रूकने का नाम नही ले रहे है ताजा मामला चांदपुर के महमूदनषो गांव से सामने आया है जहां एक षख्स ने पहले अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दिया और जब मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई तो पति ने भरी पंचायत में भी पत्नी को तीन तलाक दे दिया, पीड़िता षिक्षामित्र मुमताज अंजुम का आरोप है कि समायोजन में उसका वेतन लगभग 39000 हज़ार हो गया था लेकिन समायोजन रद्द होने के बाद जैसे ही उसका वेतन 10 हज़ार रूप्यें हुआ तो पति अब्दुल कादिर उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने लगा, जिसके बाद एक दिन पति अब्दुल कादिर ने उसे फोन पर तीन तलाक दिया और जब इस मामले में पंचायत बुलाई गई तो पति ने भरी पंचायत के सामने भी उसे तीन तलाक दे दिया, पीड़िता की षिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही षुरू कर दी है