चंदौसी के मौलागढ़ प्राथमिक विद्यालय में चल रहे लर्निंग आउटकम प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया, मानव सुरक्षा प्रहरी द्वारा नगर के 150 षिक्षक शिक्षिकाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ भी दिलाई गई, शिक्षक शिक्षिकाओं को संस्था की जिलाध्यक्ष डा0 अलका अग्रवाल ने शपथ दिलाई, इस दौरान लघु नाटिका और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, इस मौके पर कार्यक्रम में षिविरध्यक्ष शालिनी सक्सैना, रंजना शर्मा सहित भारी संख्या में षिक्षक षिक्षिकायें मौजूद रहे