
खबर बाहर आने के बाद कालेज की षिक्षक समिति ने आनन फानन में एक बैठक बुलाई और आरोपी षिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाली, आरोप है कि काॅलेज प्राचार्य आरोपी षिक्षक को बचाने का प्रयास कर रहे थे, जिससे षिक्षक समिति में रोश व्याप्त हो गया, इसी बीच पूरे मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब आरोपी षिक्षक ने एक माफीनामा कालेज प्राचार्य को सौंपकर पूरे मामले में खेद जता दिया,
दरअसल महिला षिक्षिको को भेजी गई ये आपत्तिजकन पोस्ट बेहद ही षर्मसार करने वाली है एक पार्टी विषेश से जुडे़ नेताओं और कुछ साधु संतो की आपत्ति जनक तस्वीरे है साथ ही कुछ महिलाओं को भी आपत्ति जनक स्थित में दिखाया गया है एक कालेज के षिक्षक द्वारा महिला षिक्षिका को भेजी गई पोस्ट का ये मामला षिक्षा जैसे पवित्र पेषे को षर्मसार करने वाला है काॅलेज प्राचार्य डा0 रंजन अग्रवाल से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि उन्होने कहानी में नया एंगल जोड़ दिया प्राचार्य ने कहा कि आरोपी षिक्षक सपा समर्थक है उसके द्वारा भाजपा को टारगेट कर आपत्ति जकर पोस्ट की गई है काॅलेज प्राचार्य ने कहा कि उन्होने अपने स्तर से जो कार्यवाही हो सकती थी वो षिक्षक के खिलाफ कर दी है
दरअसल आरोपी षिक्षक ने प्राचार्य को लिखित में एक माफी नाम भी दे दिया, लेकिन षिकायत कर्ता षिक्षिका और साथी षिक्षक इस बात से संतुश्ट नही हुई, पीड़ित षिक्षिका ने धामपुर कोवताली पहंुचकर आरोपी षिक्षक के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने आरेापी षिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है