व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं बिजनौर जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने बिजनौर दौरे के चलते जिला योजना की बैठक ली, बैठक से पूर्व उन्होने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के अंर्तगत आयोजित प्रदरसनी का फीता काटकर सुभारम्भ किया, इस दौरान उन्होने विकास भवन पहुचकर
श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के पात्रो को चैक वितरित किये, बिजनौर दौरे आये प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को साफ तौर पर सचेत करते हुए निर्देश दिये कि अगर षासकीय सेवाओ में रहना है तो साशन की मंशा और भावनाओं के अनुरूप कार्य करना होगा, उन्होने कहा कि साशन की दृश्टि में सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलियें योजनाओं को मानकारूप एवं गुणवत्ता के साथ सख्ती से क्रियान्वित किया जाना चाहिये, इस दौरान उन्होने बिजनौर के अधिकारियों को अपनी कार्यषैली में अपेक्षित सुधार लाने के भी निर्देष दिये