अफजलगढ़ के कासमपुर गढ़ी स्थित इलैक्ट्राॅनिक्स की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया, बताया जा रहा है कि आग षाॅर्ट सर्किट के कारण लगी, आग लगने से दुकान में रखे टीवी, रेडियो स्टैबलाईजर सहित लाखो का सामान जलकर राख हो गया, पीड़ित दुकान स्वामी ने तहसील प्रषासन से मुआवजे की मांग की है दुकान स्वामी के अनुसार आग से लगभग 2 से ढ़ाई लाख का नुकसान हो गया है