07 अक्टूबर 2021 से शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ होने वाला है। नवरात्रों के दृष्टिगत बाज़ारों में भी रौनक लौट आई है। बाज़ार और मंदिर सजने शुरू हो गये हैं। जैसा कि हर वर्ष षारदीय नवरात्र के बाद से त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है और दीपावली तक बाज़ारों में रौनक बनी रहती है। लेकिन बीते वर्ष कोरोना महामारी के चलते बाज़ारों में रौनक कुछ कम हो गई थी। इस वर्ष कोरोना के मामलों में जहां कमी देखी जा रही है धीरे-धीरे त्यौहारों का उत्साह भी लौटना शुरू हो गया है। नवरात्रों से पूर्व जनपद बिजनौर के स्योहारा में अभी तक न्यूज़ चैनल के संवाददाता नजम सिद्दीकी ने स्योहारा के समाज सेवी रजत रस्तौगी से नवरात्रों को लेकर बातचीत की और बाज़ार का हाल जाना।
शारदीय नवरात्रों में रखे जाने वाले वृत को लेकर संवाददाता नजम सिद्दीकी ने स्योहारा के चिकित्सक डाॅ0 मनोज वर्मा से खास बातचीत की और उनसे जाना कि वृत के दौरान लोगों को कौन से फल और सब्ज़ियों का सेवन करना लाभदायक है