
वही दूसरी तरफ बेखौफ चोरो अलियापुर गांव में ही एक ओर घटना का अंजाम दिया और दूसरे घर को निषाना बना लाखो की चोरी कर डाली, एक ही रात में चोरी की दो वारदातों से पुलिस में भी हड़कंप मच गया, पुलिस ने घटनास्थलो पर पहंुचकर डाॅग स्कवायड की मदद से छानबीन की, चोरी की घटनाओं से जहां इलाके में दहषत का माहौल है वहीं षादी वाले घर में चोरी के बाद षादी की खुषियां गम में तब्दील हो गई