6- बीते दिनों जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित एक जनसेवा केन्द्र पर हुई 13 लाख साठ हज़ार रूप्ये की चोरी के मामले में 02 षातिर चोरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व कोतवाली देहात क्षेत्र में षादियों में बज रहे डीजे और बैण्ड बाजे के षोर षराबे का फायदा उठाते हुए दो चारों ने कोतवाली देहता के मेन तिराहे पर स्थित एक जनसेवा केन्द्र और मनी ट्रांसफर की दुकान पर कुम्बल लगाकर दुकान में रखे लगभग 13 लाख 60 हज़ार रूप्ए की नगदी और कुछ जरूरी कागज़ात चुरा लिये थे। घटना के बाद आरोपियों पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और स्वाट टीम तथा कोतवाली देहात पुलिस ने अभियुक्तों को नगीना रोड स्थित एक ढाबे से अवैध तमंचों और चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने बताया कि इन षातिर चोरों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं अब इन अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर इनकी संपत्तियों को कुर्क कराने की भी कार्यवाही की जायेगी।