शांति समिति की बैठक का किया आयोजन 

0
22

अफजलगढ़ के कोतवाली प्रांगण में नगर निकाय चुनाव सहित ईद उल फितर को लेकर एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से चुनाव सहित ईद उल फितर को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। साथ ही शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी साथ ही शासन की गाइड लाइन का पालन करने का आदेष दिया। देर शाम कोतवाली प्रांगण में बैठक को संबोधित करते हुए सीओ भरत कुमार सोनकर ने कहा की नगर निकाय चुनाव सहित ईद उल फितर का त्योहार भी सभी लोग भाई चारे के साथ मनाएं और अगर कोई किसी तरह की शांति भंग की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी उन्होंने कहा कि शासन के आदेश पर कोई भी नेता ईदगाह प्रांगण में फ्लेक्सी नहीं लगायेंगे जो भी आदेश का पालन नहीं करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए इस अवसर पर पूर्व विधायक शेख सुलेमान के अलावा क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह, पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन जावेद विकार, पूर्व चेयरमैन नफीस अहमद, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply