जनपद बिजनौर के नहटौर थाना परिसर में आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में त्यौहारों का सिलसिला प्रारंभ होने वाला है। त्यौहारों को दृश्टिगत रखते हुए सभी लोग शासन की गाईडलाइन का पालन करें और कोई ऐसा कार्य न करें जिससे प्रशासन या जनता को परेशानी उठानी पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों को शासन की गाईडलाइन के अनुरूप ही निकालें और जुलूसों में ज्यादा भीड़भाड़ न होने दें। साथ ही उन्होंन व्यापारियों से बाजार में अतिक्रमण न करने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि किसी को कोई ऐसी सूचना प्राप्त होती है जिससे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होने का खतरा हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इस दौरान बैठक में चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।