लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद बिजनौर में शस्त्रों की दुकानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया, चुनाव आयोग के निर्देश पर शस्त्रों की दुकानो पर चैकिंग की गई, जिसके अंर्तगत जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रो में स्थित शस्त्रों की दुकानो पर चैकिंग कर हथियारो और कारतूसो का विवरण लिया, इस दौरान बिजनौर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी रामसेवक ने पुलिस बल के साथ शस्त्रों की दुकानो का निरीक्षण किया, दुकानो पर हथियारो और कारतूसो की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जायेगी।