नजीबाबाद में जहां एक ओर संपूर्ण लाॅकडाउन दिखाई दे रहा है, रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ों के लिए दुकानों को निर्धारित समय पर ही खोला जा रहा है। निर्धारित समय के बाद बाज़ारों और सड़कों में लाॅकडाउन का पालन करते हुए सन्नाटा छा जाता है वहीं दूसरी ओर नजीबाबाद में शराब की दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली रही और शराब की दुकानों पर भारी भीड़ भी देखने को मिली। षराब खरीदने के लिए लोग सोषल डिस्टंेसिंग का उल्लंघन करते नज़र आये। जिससे आम जनता में नाराज़गी का माहौल है जनता के अनुसार आटा, दाल सब्ज़ी आदि जरूरी चीज़ों की दुकानों का समय निर्धारित है वहीं षराब दुकानों का कोई समय निर्धारित नही है। नजीबाबाद स्टेषन मार्केट व्यापार मण्डल अध्यक्ष षाहिद सिद्दीकी का कहना है कि शराब की दुकानों के लिए भी 11 बजे तक का समय निर्धारित होना चाहिए उसके बाद जनता की सुरक्षा के लिए सबको लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहना चाहिए।