स्योहारा में व्यापारी नेता अरूण कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में जीएसटी ऑफिसर डीके पाठक तथा डिप्टी कमिश्नर जयेश कुमार ने व्यापारी वर्ग को जीएसटी के लाभ बताते हुए जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराने की अपील की। इस मौके पर व्यापारी नेता अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि कोरोना काल में जो व्यापारी अपनी जान गंवा चुके हैं उनको सरकार 20 लाख की आर्थिक मदद करें और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे क्योंकि उनके यहां कमाने वाले कोई भी नही है। इस अलावा अरूण कुमार वर्मा ने डिप्टी कमिश्नर जयेश से कहा कि सरकार को सिंगल पाॅइंट टैक्स करना चाहिए और 5 परसेंट से अधिक टैक्स न हो। उन्होंने व्यापारियों से भी जीएसटी विभाग और सरकार का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान काफी संख्या में व्यापारी और जीएसटी अधिकारी उपस्थित रहे