गत वर्ष के बकाया गन्ना भुगतान और वर्तमान पेराई सत्र में निश्चित अवधि के दौरान गन्ने का भुगतान करने की मांग को लेकर हल्दौर क्षेत्र में किसानो का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया, अपनी मांगो को लेकर अड़े किसानो ने आजाद किसान यूनियन के बैनर तले बिलाई षुगर मिल पर धावा बोलते हुए मिल के यार्ड पर पहुंचकर तोल बंद करा दी, इतना ही नही आक्रोषित किसान पेराई रूकवाने को लेकर मिल की चेन में कूद गये, जिसके चलते एक किसान नेता को चोटे भी आ गई, तोल रूकवाने के बाद किसान मिल गेट पर ही धरने पर बैठ गये और गन्ना महाप्रबंधक परोपकार सिंह को बंधक बना लिया, किसानो ने पिछले साल का बकाया गन्ना भुगतान जल्द कराने और वर्तमान पेराई सत्र का गन्ना भुगतान तय समय के भीतर न किये जाने तक तोल बंद रखने की चेतावनी दी है
उधर चांदपुर में भी बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानो का धरना प्रदर्षन देखने को मिला, जहां किसानेा का बकाया गन्ना भुगतान न करने पर गन्ना विभाग द्वारा वेव ग्रुप शुगर मिल के डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी किसान अपनी मांगो को लेकर तहसील परिसर में धरने पर बेठ गये, और चांदपुर एसडीएम और मिल कर्मचारियों को घेराव किया