अफजलगढ़ में वृहद गौ सरक्षण केंद्र अगवानपुर का उपजिलाधिकारी ने द्वारा निरीक्षण किया गया। गो शाला संचालन में आ रही समस्याओं को शीघ्र दूर किये जाने का आस्वासन दिया। जहां उन्होंने गोशाला में गोवंश व गौ माताओं की संख्या व उनके रख रखाव सहित चारे की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही गोशाला में गौ सरंक्षण में आ रही समस्यों के सम्बंद्द में जानकारी ली। जिसके सम्बंद्द में पशु चिकित्सा अधिकारी धीरेंद्र सिंह द्वारा बरसात के दौरान गो शाला में पानी भरने की समस्या से अवगत कराया गया वही गौ शाला के चारो ओर तार फिक्सिंग व गोशाला में पानी भरने के दौरान पानी निकासी के लिये तोड़ी गई सड़क के निर्माण व पानी निकासी के लिये बड़ी पुलिया के निर्माण आदि कराये जाने सहित अन्य समस्याओ को दूर किये जाने की बात कही। उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा शीघ्र ही समस्याओ के निराकरण कराये जाने का आस्वासन दिया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सहित नायाब तहसीलदार परमानन्द सिंह सहित अफजलगढ़ पशु चिकित्सा अधिकारी धीरेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय गो रक्षक दल के दीपक बाजपेयी सहित गो रक्षक दल के सदस्य मौजूद रहे।