विसर्जन के लिये ले जाये गये गणपति

0
285

 

 

 

अनंत चतुर्दशी के मौके पर जनपद भर में चल रहे गणेश महोत्सव का समापन हो गया, गणेश महोत्सव के समापन पर कई दिनो से विराजमान गणपति को विसर्जन के लिये ले जाया गया, इस दौरान नूरपुर में भी भव्य शोभायात्रा निकालते हुए गणपति को विसर्जन के लिये ले जाया गया, शोभायात्रा का शुभारम्भ राज्य महिला आयोग की सदस्या अवनी सिंह ने किया, इस दौरान शिव मंदिर में भव्य भण्डारे का आयोजन भी किया गया, शोभायात्रा के दौरान हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री जितेन्द्र बैंस, प्रभारी निरीक्षक सुमंज कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे
उधर स्योहारा में भी पिछले 10 दिनो से नगर के 96 अलग अलग स्थानो पर विराजमान गणपति को विसर्जन के लिये ले जाया गया, इस दौरान गणपति की मूर्तियों को शोभायात्रा निकालते हुए रामगंगा में विसर्जित कर दिया गया, शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा लिहाज से भारी पुलिस बल की भी तैनाती रही
बिजनौर में भी अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणपति की मूर्ति को धूमधाम के साथ विसर्जन के लिये ले जाया गया, इस मौके पर श्रद्धालु बिजनौर बैराज घाट पहुंचे और अगले बरस जल्दी लौटकर आने की कामना के साथ गणपति को श्रद्धापूर्वक गंगा में विसर्जित किया
नगीना के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पिछले कई दिनो से विराजमान गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति को विषाल शोभायात्रा निकालकर विसर्जन के लिये ले जाया गया, शोभायात्रा में बप्पा के भक्त जमकर थिरके और धूमधाम के साथ गणपति को विदा किया
धामपुर में राधा कृष्ण मंदिर से भी बप्पा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे