विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान टी बी हैल्थ डैशबोर्ड एवं एनएचएम बजट संबंधि बैठक आयोजित

    0
    27

    बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, टी बी, हैल्थ डैशबोर्ड एवं एन एच एम बजट संबंधि बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत बनाए गए, माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करते हुए कार्यों के प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले डायरिया रोको अभियान के दृष्टिगत सभी आंगनबाडी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस की उपलब्धता पूर्ण करना सुनिश्चित करते हुए, उसकी मॉनिटरिंग भी करें। उन्होंने निर्देश दिए की पोषण किट का समय से वितरण करना सुनिश्चित करते हुए उसकी फीडिंग भी सही प्रकार से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है जिसकी समीक्षा माननीय मुख्यमंत्री जी के स्तर से भी होती है अतः उपरोक्त अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि क्षय रोग उन्मूलन नियंत्रण के लिए भी एक विशेष अभियान चलाएं तथा कैंप लगाकर रोगियों को चिन्हित करते हुए उनका इलाज भी कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये की संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग के बचाव व सावधानी के बारे में निरंतर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें तथा यह भी कहा कि अभियान को पूर्णतः सफल बनाने में किसी भी स्तर से कोर कसर नहीं छोडी जाये। उन्होंने अभियान से जुडे सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी अपनी कार्य योजना अनुसार अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना सुनिश्चित करें।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।