दहेज लोभियों ने विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है और हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
आपको बता दें कि जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के गांव पीपलसाना के रहने वाले भोपाल सिंह ने अपनी बेटी अरुणा कुमारी की शादी 2021 में जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर में देवेंद्र कुमार के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अरुणा के ससुराल वाले दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे। बताया जा रहा है कि कई बार दोनों परिवारों के बीच लोगों द्वारा आपस में समझौता भी कराया जा चुका था। लड़की के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अनजान फ़ोन कॉल से उन्हें सूचना मिली कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही अरुणा के परिजन अरुणा के घर जा पहुंचे तो वहां अरुणा मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली जबकि घर के सभी सदस्य घर से गायब थे। मृतका 6 माह की गर्भवती बताई जा रही है। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया है। थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की तरफ से तहरीर मिली है, उसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है। हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।