विधायक अशोक राणा ने की प्रेसवार्ता

0
363

अशोक कुमार राणा ने पत्रकारो से वार्ता करते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनो से वायरल हो रही पोस्ट उनकी छवि खराव करने के उददेश्य से वायरल की गई है। उन पर वर्तमान मे एक भी मुकदमा विचाराधीन नही होने के कारण पोस्ट को जानबूझकर उनके विरोधियो द्वारा वायरल करने की साजिश रची गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन चार दिन से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें एडीआर संस्था द्वारा दावा किया जा रहा है कि धामपुर विधायक के ऊपर कई मुकदमे दर्ज होने के कारण उनकी गिनती तीसरे नम्बर पर हो गई है। बताया जाता है कि यह मामला जव विधायक अशोक राणा समर्थको तक पहुचा तो उनमे रोष व्याप्त हो गया। इस बात की जानकारी विधायक अशोक राणा तक पहुचने पर उनहोने आज स्वयं पत्रकारो से वार्ता करते हुये अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा। विधायक ने दावा किया कि वर्तमान में उनके ऊपर एक भी मुकदमा किसी भी कोतवाली मे दर्ज नही है। सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने के उददेश्य से कुछ लोग साजिश रच रहे है। चुनाव के दौरान दूसरे दलो के साथ ही अपनी ही पार्टी के टिकट मांगने वाले सक्रिय हो जाते है। उन्होने इस पोस्ट को इनमे से किसी के द्वारा वायरल करने की आशंका जताई है। विधायक अशोक राणा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार 2022 में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। धामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्यार व दुलार के चलते वह एक बार फिर से कमल खिलाने जा रहे है। उन्होने नगर की जनता तथा अपने समर्थको को सचेत करते हुये कहा कि विपक्षी लोग उनकी छवि से परेशान होकर भविष्य मे भी इस तरह की साजिश रच सकते है। उन्होने मीडिया के माध्यम से इस तरह की अफवाह पर जरा भी विश्वास न कर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिये कार्यकर्ताओ से अभी से जुट जाने का आहवान किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिह, मंयक कुमार, एस.के.देवरा आदि मौजूद रहे।