राजनीतिताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर विधायक अशोक कुमार राणा ने किया लोकार्पण कार्य द्वारा abhitaknews - अगस्त 21, 2022 0 340 FacebookTwitterPinterestWhatsApp विधानसभा क्षेत्र धामपुर के अंतर्गत शेरकोट में मंदिर गढ़ी प्राचीन मंदिर व धर्मशाला प्रांगण में 11.63 लाख रुपये की लागत से निर्मित इंटरलाकिंग टाइल्स के कार्य का लोकार्पण कर मुख्य अतिथि माननीय अशोक राणा विधायक धामपुर विधानसभा सम्मानित जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर साथ में ,उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज सिंह, अवर अभियंता नगर पालिका शेरकोट नेपाल सिंह, अधिशासी अभियंता धर्मराज, कामेश्वर राजपूत , सहित नागरिक उपस्थित रहे ।