नगीना में तैनात विद्युत विभाग के जेई प्रमोद कुमार बिंद के आकरण तबादला करने के विरोध में धामपुर में धरने पर बैठे विद्युत विभाग के जिले भर के अवर अंभियंताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा, बताते चले कि नगीना में विद्युत भण्डार केन्द्र पर चोरी की घटना के बाद तैनात जेई ने सुरक्षाकर्मी को हटाने की मांग की थी लेकिन विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मी को हटाने की बजाय उलटे जेई का ही जिले के बाहर तबादला कर दिया, राज्य विद्युत परिषद् अवर अभियंता संगठन ने एक पक्षीय कार्यवाही और उत्पीड़न के इरादे से जेई को दूसरे जिले में तबादला करने का आरोप लगाया है राज्य विद्युत परिषद् अंवर अभियंता संगठन के अध्यक्ष ई0 देवेन्द्र यादव ने एक टूक कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा, इस दौरान धरने में जिले भर से विद्युत विभाग के अवर अभियंता शामिल रहे