जनपद बिजनौर के धामपुर में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान के नेतृत्व में बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द बिजली के समाधान की मांग उठाई। विद्युत कार्यालय के बाहर शनिवार को पूर्व राज्य मंत्री मूलचंद चौहान के नेतृत्व में दर्जनों बसपाईयों ने एकत्र होकर जमकर नारेबाजी कर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को सौंप कर अवगत कराया कि प्रदेश भर में इस समय अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने अधीक्षण अभियंता राजकुमार तथा अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार का घेराव करते हुए उन्हें घंटों धूप में बैठाया। अघोषित विद्युत कटौती से किसानों, बुनकरों का धंधा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बिजली संकट के चलते व्यापारिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। रमजान के पाक महीने में विद्युत व्यवस्था सुचारू न होने से रोजेदारों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।