देश भर के साथ साथ जनपद बिजनौर में भी विजयदशमी का त्यौहार हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का ये त्यौहार बुराई के प्रतीक रावण, कुुंभकर्ण और मेघानाद के पुतलो को दहन कर मनाया गया, इस मौके पर जगह जगह दशहरा मेलो का आयोजन किया गया, जिसमें दशानन कुंभकर्ण और मेघनाद के बड़े बडे पुतले बनाकर उनका दहन किया और ये सन्देश दिया गया कि बुराई चाहे जितनी भी बड़ी हो लेकिन एक न एक दिन जीत सिर्फ सच्चाई की ही होती है दशहरा के मौके पर लगाये गये मेलो में दूर दराज के इलाको से भी लोग मेेले का आनन्द उठाने पंहुचे और लोगो ने मेले में जमकर खरीदारी की, इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलो से जुड़े लोग और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी मेला देखने आये लोगो के स्वागत के लिये पहुंचे , मेलो में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई