वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री ने किया संवाद

0
264

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिजनौर दौरा प्रस्तावित था। उन्हें वर्धमान कालेज के मैदान में आयोजित जन चैपाल को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उन्होंने वर्चुअल रूप से ही कार्यक्रम स्थल में मौजूद लोगों को संबोधित किया। महात्मा विदुर की धरती को नमन करने के बाद उन्होंने जिले के प्रसिद्ध कवि रहे दुष्यंत कुमार की 2 लाइनों से भाषण से शुरुआत की और कहा- ‘यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियां मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ है’। मोदी ने कहा कि 2017 में पहले यूपी में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार और उनके करीबियों के पास ठहरा हुआ था। इन लोगों को प्रगति की प्यास से, गरीबी से कभी कोई मतलब नहीं रहा। वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते थे। मोदी ने कहा कि हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकस, सबका विश्वास और सबका प्रयास। मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं है। मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हमने यूपी को लेकर कई सपने देखे हैं। मोदी ने कहा कि जब देश आजादी के 100 साल पूरे करे तो यूपी विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजनौर की तस्वीर बदलने का काम किया है। विदेशों में आज बिजनौर का नाम हो रहा है। मुरादाबाद के पीतल को भी ओडीओपी से जोड़ा गया है। आज यूपी के हर जिले में अस्पतालों को निर्माण हुआ है। मोदी ने कहा कि जनता देख रही है, समझ रही है कि यूपी का विकास कौन कर सकता है।यूपी के मतदाता आज एकजुट होकर सही फैसला लेने को तैयार हैं। यूपी ने भरी हुंकार, एक बार फिर योगी सरकार। मोदी ने कहा कि मतदान के दिन इसी तेजी से मतदान करिए। पहले मतदान फिर जलपान। जन चैपाल को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो संकट में साथी नहीं वह अवसरवादी है। आप लोगों से ज्यादा कौन जानता है कि जब मुजफ्फरनगर में दंगे हो रहे थे तो ये 2 लडक़ों की जोड़ी गायब थी। एक दंगे करवा रहा था और दूसरा देख रहा था। जनता ने 5 साल हमारे काम काज को देखा है। डबल इंजन सरकार ने विकास दिया है। 45 लाख से ज्यादा गरीबों को आवास मिला है। योगी ने कहा कि सपा-बसपा के लोग अंधेरों में रहने के आदी थी। चांदनी रात चोरों को ही अच्छी लगती है, लेकिन आज बिजली की रोशनी से हर घर जगमगा रहा है। बिजनौर के लोग परेशान थे, लेकिन इन 5 सालों में बीजेपी सरकार ने नरक से मुक्ति दिलाई थी। सुसासन की नींव डालकर हर चेहरे पर हम मुस्कान लाए