वन रेंज में मनाया गया बाघ दिवस

0
276

अमानगढ़ टाईगर रिजर्व के रेंज स्टाफ द्वारा ग्रामीणों के साथ जीरो प्वाइंट चैकी पर अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव का उद्देश्य बाघों के प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा और बाघ संरक्षण के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में लगभग चार हज़ार बाघ मौजूद हैं जिनमें से लगभग तीन हज़ार बाघ सिर्फ भारत में पाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर बाघों का संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को वन्यजीवों से सुरक्षा के उपाय भी बताये गये। कार्यक्रम में अशोक कुमार शर्मा, आशीश कुमार कौशिक, डा0 सरफराज़ सिद्दीकी, नासिर फरीदी आदि लोग उपस्थित रहे।