वनविभाग की टीम ने पकड़ा लकड़ी तश्कर

0
305
अमानगढ़ वन रेंज में वनविभाग की टीम ने एक लकड़ी तस्कर को गिरफ़्तार किया वहीं टीम के पहुँचने पर बाकी के सदस्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये, दरअसल अमानगढ़ वन रेंज के कम्पार्ट 16 में तस्करो की सूचना पर टीम ने तस्करो की घेराबंदी की, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गये, लेकिन टीम ने एक तस्कर को धरदबोचा, पकड़े गये लकड़ी तस्कर का नाम महबूब है जो कासमपुर गढ़ी इलाके का रहने वाला है इस मामले में पुलिस ने महबूब और उसके साथी रईस, नन्हे, नसीम सहित 3 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है