लोगो से अफवाहो न ध्यान न देने का किया आहवान

0
256

हल्दौर थानाध्यक्ष कांति प्रसाद शर्मा ने आज झालू पुलिस चैकी पर गणमान्य लोगो की बैठक बुलाई, बैठक में लोगो को संबोधित करते हुए उन्होने लोगो को अफवाहो पर ध्यान न देने का आहवान किया साथ ही नये यातायात नियमो को सख्ती से पालन करने की भी अपील की, सुरक्षा के लिये उन्होने दुपहिया वाहन चालको से हेलमेट का प्रयोग करने की हिदायत देते हुए कहा कि हेलमेट आपका सुरक्षा कवच है इसलियें इसे बोझ न समझे, साथ ही उन्होने त्यौहारो को भी आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आहवान किया, बैठक में नगरपंचायत चेयरमैन सहजाद अहमद, सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे