लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

0
251

 

 

 

 

 

 

लोकसभा चुनाव के मददेनज़र आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर बिजनौर जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर जानकारी दी, प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे, इस मौके पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 23 मई को सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला जायेगा, इसलियें सभी उम्मीदवारो के अभिकर्ता 7 बजे तक मौके पर होने चाहिए, बिजनौर सीट पर मतगणना के लिये कुल 10 और नगीना लोकसभा सीट पर मतगणना के लिये 7 टेबिल लगाई जायेगी, साथ ही डीएम ने निर्देश दिये कि कोई भी सरकारी कर्मचारी मतगणना अभिकर्ता नही बनाया जा सकता, और 18 वर्श से कम आयु वाले व्यक्ति को भी अभिकर्ता नही बनाया जायेगा, इसके अलावा गतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटाॅप, और दूसरी इलैक्ट्रानिक डिवाईस ले जाने की अनुमति ही होगी, मतगणना केन्द्र पर केवल पास धारको और आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा