लाॅक डाउन में मनोरंजन और शिक्षा के बाहरी साधन भी बंद हो चुके है वहीं ऐसे में कुछ स्कूली बच्चे घर पर रहकर ही लाॅकडाउन का भरपूर फायदा उठा रहे है आज हम आपको मिलवाते है बिजनौर की आवास विकास में रहने वाली अनन्या चैधरी से दरअसल अनन्या कक्षा सात की छात्रा है लेकिन लाॅकडाउन में सभी स्कूल और टूशन क्लासेज बंद होने के बाद भी अनन्या ने अपना समय बर्बाद नही किया और लाॅकडाउन के दौरान ही कई आकर्शक माॅडल तैयार लिये, अनन्या घर बैठे ही पवन चक्की, मोटर ट्रक और क्रेन जैसे कई माॅडल बना चुकी है और लाॅकडाउन में अपने हुनर को और निखार रही है एक तरफ जहां पूरे देश में लाॅकडाउन है वहीं अनन्या जैसे बच्चे इस लाॅकडाउन का पूरा लाभ उठा रहे है