लॉकडाउन में बिजनौर की छात्रा बना रही मॉडल्स

0
260

लाॅक डाउन में मनोरंजन और शिक्षा के बाहरी साधन भी बंद हो चुके है वहीं ऐसे में कुछ स्कूली बच्चे घर पर रहकर ही लाॅकडाउन का भरपूर फायदा उठा रहे है आज हम आपको मिलवाते है बिजनौर की आवास विकास में रहने वाली अनन्या चैधरी से दरअसल अनन्या कक्षा सात की छात्रा है लेकिन लाॅकडाउन में सभी स्कूल और टूशन क्लासेज बंद होने के बाद भी अनन्या ने अपना समय बर्बाद नही किया और लाॅकडाउन के दौरान ही कई आकर्शक माॅडल तैयार लिये, अनन्या घर बैठे ही पवन चक्की, मोटर ट्रक और क्रेन जैसे कई माॅडल बना चुकी है और लाॅकडाउन में अपने हुनर को और निखार रही है एक तरफ जहां पूरे देश में लाॅकडाउन है वहीं अनन्या जैसे बच्चे इस लाॅकडाउन का पूरा लाभ उठा रहे है