कोरोना महामारी के दौरान अब बरसात के मौसम में जहाँ सरकार और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के साथ साथ संचारी रोगो की रोकथाम के लिये गंभीरता से काम कर रही है वहीं स्थानीय नगरपालिकाओं और सरकारी अमले की उदासीनता के चलते सरकार की ये मंषा किसी हद तक पूरी हो पाती है ये कहना जरा मुश्किल है, सरकार द्वारा संचारी रोगो की रोकथाम के लिये चलाई जा रही साफ सफाई के अभियानो को गंदगी से अटे ये नाले आईना दिखा रहे है तस्वीरे चांदपुर नगरपालिका क्षेत्र की है जहाँ बीते दिन हुई बारिश से नगर के कई इलाको में पानी भर गया था, शहर की सड़को पर भरा ये पानी गंदगी से अटे नालो और नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है शहर के नाले गंदगी के अंबार से अटे पड़े है ऐसे में पानी की निकासी न होने के कारण जरा से बारिष से ही पानी सड़को पर भर जाता है जिला प्रशासन जहां संचारी रोगो की रोकथाम के लिये साफ सफाई के निर्देष दे रहा है वहीं स्थानीय नगरपालिकाओं को शायद ये अभियान इतना गंभीर नही लग रहा,बारिश के बाद सड़को और आबादी इलाको में पानी भरने से आम जनता को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता है साथ ही बरसात के मौसम में बीमारियों का डर अलग,
स्थानीय लोगो ने भी सरकार की योजनाओं और अभियानो को जमीनी स्तर तक सही ढ़ंग से क्रियान्वित न होने का आरोप लगाया है