लॉकडाउन को लेकर गंभीर नही दिख रहे लोग

0
243

उत्तराखण्ड में आगामी 31 मार्च तक के लिये लाॅकडाउन कर दिया गया है प्रशासन की लाख कोशिशो के बाद भी लोग कोरोना के खतरे को नजरअंदाज कर लाॅकडाउन का मजाक उड़ा रहे है उत्तराखण्ड के जसपुर में लाॅकडाउन के बाद जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवष्यक दिशा निर्देष दिये थे लोगो से अपने घरो से बाहर न निकलने की भी अपील की गई थी, लाॅकडाउन के समय 10 बजे से 1 बजे अति आवश्यक वस्तुओं के लिये दुकाने खुलने का समय निर्धारित किया गया था लेकिन 1 बजे के बाद भी बाजार खुला रहा
उधर नगरपालिका प्रषासन ने नगर के सार्वजनिक स्थलो और मुख्य चैराहो को सेनेटाईज करने का काम शुरू किया, नगरपालिका ईओ नजर अली और चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी जाहिद के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने नगर में सेनेटाइज़शन किया
वहीं इलाके में लाॅकडाउन का सही से पालन कराने के अलावा खूफिया विभाग भी विदेशो और बाहर से आने वाले लोगो पर पैनी नजर बनाये हुए है जसपुर में एक दिन पहले ही दुबई से आए एक षख्स की गहन जांच कराई जा रही है और खूफिया विभाग विदेशो से आने वाले लोगो पर कड़ी निगरानी रख रहा है