स्योहारा क्षेत्र के बुढ़नपुर ब्लाॅक में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास की चाबी भेंट की गई। इस मौके पर धामपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा और ब्लाॅक प्रमुख उज्जवल चैहान ने लाभार्थियों को चाबी सौंपी। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख उज्जवल चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में आवास योजना के तहत 376 आवास तैयार हो चुके हैं जिनके लाभार्थियों को आज प्रमाण पत्र और चाबी भेंट की गई। वहीं इस मौके पर विधायक अशोक कुमार राणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बिना भेदभाव के सबका विकास हुआ है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।
उधर विकास खंड जलीलपुर के डबाकरा हाॅल में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपी गई। इस मौके पर भाजपा की क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी तथा ब्लाॅक प्रमख कुंतेश देवी द्वारा संयुक्त रूप से लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपी गई। क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी ने बताया कि 2020-21 में योजना के अंतर्गत 250 आवास बनाए गए थे जिनमें से 100 आवासों के लाभार्थियों को सरकारी आवासों की चाबी सौंपी गई।
इस अवसर पर आवास पाने वाले लाभार्थी भी काफी खुश नज़र आये और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।