अफजलगढ़ मे माफियाओ द्वारा चोरी कर ले जा रही कीमती लकड़ी से भरी गाड़ी पुलिस ने पकड़ी। पुलिस जांच में जुटी।
बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी कर ले जायी जा रही लाखों रूपये कीमत की खैर की लकड़ी व पिकअप गाड़ी पकड़ी। वही मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर से पिकअप गाड़ी में खैर की कीमती लकड़ी चोरी कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर पुलिस टीम ने कालागढ़ मार्ग स्थित शिवलोक कालोनी के पास घेराबंदी की। उन्हें कालागढ़ की ओर से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया किया किन्तु पिकअप के चालक ने गाड़ी को भगाकर ले गया। पुलिस ने पीछा कर सख्ती बरतते हुए गाड़ी को रोका तलाशी लेने पर गाड़ी में उन्हें खैर की लकड़ी के 51 गटटे दिखाई दिये। जो बढ़ापुर क्षेत्र से वन से काटकर चोरी कर ले जाया जा रहा था। लकड़ी करीब 27 कुंतल व दो लाख रूपये कीमत ऑकी जा रही है।पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मंगल पुत्र सुरजीत सिंह निवासी चम्पतपुर चकला थाना बढ़ापुर व दूसरे ने अपना नाम जाहिद पुत्र शाहिद निवासी उत्तराखंड बताया।जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। इसकी सूचना पुलिस ने वन विभाग को दी ।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।