अमरोहा में बिजली की लाईन ठीक न करने पर दबंगो ने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ को गोली मार दी, ये वारदात सैदनगली थाना क्षेत्र की है बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मबाद निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री केहर सिंह का पुत्र सोमदत्त हसनपुर बिजली घर पर एसएसओ के पद पर तैनात था, जानकारी है कि सोमदत्त डयूटी के बाद अपने गांव पहंुचा था,तभी गांव निवासी विजेन्द्र त्यागी ने सोमदत्त से लाईन जोड़ने की बात कही, लेकिन सोमदत्त ने लाईन मैन का काम बताकर लाईन जोड़ने से मना कर दिया, आरोप है कि इसी बात को लेकर गांव निवासी अनित त्यागी ने सोतदत्त पर गोली चला दी, गोली लगने से सोमदत्त गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अनित को गिरफ़्तार कर लिया है