लखीमपुर खीरी की घटना से किसानों में आक्रोश

0
281

लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना के बाद से देशभर के किसानों में जबरदस्त आक्रोश देख्ने को मिल रहा है। जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ क्षेत्र में भी किसान घटना का विरोध करते हुए अफज़लगढ़ स्थित गुरूद्वारा साहब पर एकत्र हुए जहां किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लाॅक अध्यक्ष दर्शन सिंह फौजी के नेतृत्व में किसान बिजनौर तथा लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए।
वहीं दूसरी ओर कालागढ़ में उत्तराखण्ड के वन, श्रम एवं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत को किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाज़ी की।
दरअसल कालागढ़ में नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए जनता दरबार एवं उहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना था। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित भाजपा के राज्यमंत्री को शामिल होना था। वहीं किसानों को जैसे ही भाजपा मंत्री के कार्यक्रम की भनक लगी भारी संख्या में किसान कालागढ़ पहंुच गये तथा कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर रूक कर नारेबाज़ी करते हुए लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों को उचित मुआवज़ा दिलाने तथा विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाज़ी की। सड़क पर किसानों का जमावड़ा देख कार्यक्रम के लिए आए मंत्री के काफिले को दूर ही रूकना पड़ा। वहीं मौके पर मौजूद आला अधिकारियों को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।