लखीमपुर खीरी की घटना का विरोध

0
286

लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में ऑल इंडिया किसान सभा और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से किसान सभा और कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि 13 अप्रैल सन 1919 ईसवी को जनरल डायर ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे क्रांतिकारियों पर 1650 राउंड गोलियां चलवाकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की निर्मम हत्या कर दी थी। आज भी ऐसे जनरल डायर हमारे देश में मौजूद हैं जो निहत्थे किसानों की हत्या करा रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये और तीनों कृर्षि कानूनों को वापस लेते हुए एमएसपी की गारंटी दी जाये। इस मौके पर इंडियन किसान सभा और कम्पयुनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।