अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक बाईक सवार को बचाने के प्रयास में रूद्रपुर डिपो की एक रोडवेज़ बस डिवाईडर पर चढ़ी और पलट गई, घटना एनएच 24 का है इस हादसे में जहां बाईक सवार दपंति और एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मोैत हो गई, बाईक का फ्यूल टैंक फटने से बाईक और बस में आग लग गई, घटना की सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची , दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया वहीं पुलिस ने बस को हटवाकर षवो को बस के नीचे से निकलवाया और पीएम के लिये भिजवाया, इस हादसे में बस सवार भी कुछ लोग घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया