
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे हैं। सबसे पहले आज बिजनौर स्टेशन का दौरा करते हुए रेल मंत्री ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही इसके बाद उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी संबंधित चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रेल मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने देश को एक मजबूत लीडरशिप देने का काम किया है। साथ ही साथ आईआरसीटीसी द्वारा डाटा बेचने के मामले में उन्होंने कहा कि अभी डाटा बेचने का रेलवे का कोई भी प्लान नहीं ।बीएसएनल को पिछली सरकारों ने पूरी तरीके से खत्म कर दिया था। जबकि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फिर से बीएसएनल को करोड़ो का पैकेज देने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया गया। जिसके बाद से निजी टेलीकॉम कंपनियों के सामने बीएसएनल एक बार फिर से उभर कर सामने आ रहा है। साथ ही मंत्री ने कहा कि जन जन का विश्वास ही है जिसमें लगातार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनहित में कार्याे को करके जन जन तक पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है। बिजनौर पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली हस्तिनापुर बिजनौर रेल लाइन का सर्वे कराकर बिजनौर जिले को दिल्ली से जोड़ने का काम किया जाएगा।