रेलनुमा मॉडल का सरकारी स्कूल बना आकर्षण का केन्द्र

0
273

 

 

 

देश प्रदेश की सरकार जहाँ शिक्षा के लगातार गिरते स्तर को सुधारने के लिये नित नई योजनायें चला रही है वहीं सरकारी स्कूलो में लगातार बच्चो की घटती संख्या भी चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन बिजनौर का एक सरकारी स्कूल इन दिनो लोगो के आकर्शण का केन्द्र बन रहा है दूरदराज के इलाके से भी लोग स्कूल को देखने पहुँच रहे है दरअसल स्कूल में बच्चो की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा इस स्कूल को रेलनुमा माॅडल का रूप दिया गया है नजीबाबाद के इस सरकारी स्कूल केा रेलनुमा माॅडल देने के बाद बच्चो की संख्या भी बढ़ रही है और बच्चे खुषी खुषी स्कूल में पढ़ने के लिये आ रहे है जिसके साथ ही इस स्कूल में आगामी सत्र के लिये भी बच्चो की संख्या बढ़ने की उम्मीदे भी जग गई है