अपराधताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर रूपये व जेवरात लेकर फंड की शाखाएं बन्द करके रातोरात फरार द्वारा abhitaknews - अप्रैल 12, 2022 0 308 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नगीना मे अल फैज़ान मुस्लिम फंड के संचालक मोहम्मद फ़ैज़ी जो 11 जनवरी को दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, सब्ज़ी रेहड़ी वाले व अन्य खाताधारकों के करोड़ो रूपये व जेवरात लेकर फंड की शाखाएं बन्द करके रातोरात फरार हो गया था आखिरकार नगीना पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट से एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह सऊदी अरब से जयपुर किसी फिराक में आया था नगीना पुलिस के सीओ सुमित शुक्ला व कोतवाल कृष्णमुरारी दोहरे ने मुख्य आरोपी मोहम्मद फ़ैज़ी को पेश करते हुए पत्रकार वार्ता में गिरफ्तारी किये जाने की जानकारी दी। पुलिस ने इस चर्चित मामले में दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी पुलिस ने अल फैजान मुस्लिम फंड के संचालक मुख्य आरोपी मोहम्मद फ़ैज़ी का पुलिस ने जिला कारागार में दाखिला करा दिया। लेकिन गरीबो के खून पसीने की कमाई हड़पने वाले सहयोगियों पर शिकंजा कसना बाकी है जिससे इस पूरे खेल का राज़ साफ हो सके। इस प्रकरण में कई सफेदपोशों ने अपनी भूमिका बचाने के लिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे की कार्यकुशलता की नगर में प्रशंसा हो रही है उनकी सक्रियता के चलते ही जयपुर एयरपोर्ट की पुलिस सक्रिय हुई और मोहम्मद फ़ैज़ी की गिरफ्तारी सम्भव हो सकी।