बिजनौर में युवक द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ को लेकर बीच सड़क पर हंगामा हो गया, बिजनौर के इंदिरापार्क के पास लकड़ी के साथ छेड़छाड़ के मामले में राहगीरों द्वारा लड़की छेड़ रहे युवक की जमकर धुनाई की गई, इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा, जब युवक से जानकारी ली गई तो उसने अपने आप को बचाने का प्रयास करते हुए बिजनौर जज के यंहा अपने आप को कार्यरत बताया, लेकिन राहगीरों ने युवक की एक बात न सुनी और झूठ बोलने पर भीड़ ने लड़के की जमकर धुनाई कर डाली।