ताज़ा खबरेंसंभल राहगीरों को जागरूक किया द्वारा abhitaknews - अप्रैल 17, 2021 0 264 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं एक तरफ लोग बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच लापरवाही बरतते नज़र आ रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग जागरूकता अभियान चलाते नज़र आते हंैं।जनपद संभल में हृयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में राहगीरों को मास्क वितरित करते हुए कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक नाज़िश नसीर खान ने कहा कि कोरोना वारस से डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं संस्था के सदस्य मौ0 जुबैर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि आप को खुद के अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई देें तो आप बिना देर किये चिकित्सक से सम्पर्क करें जिससे आपको समय से उपचार मिल सके। इस अवसर पर नाज़िश नसीर, रिजवान खान, ज़ैन पठान, नाज़िश मिया आदि लोग उपस्थित रहेे।