स्योहारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शहर में बाल पथ संचलन निकाला। जगह जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर, स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सरसंघचालक सोवीर सिंह ने की। पथ संचलन नगर कार्यवाह वैभव रस्तौगी के नैतृत्व मे निकाला गया। संघ कार्यालय केशव भवन के परिसर में बाल स्वयं सेवक एकत्र हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज प्रणाम कर किया। जिसके बाद यहां से बाल पथ संचलन शुरू किया। गणवेश में बाल स्वयं सेवक देखते बन रहे थे। संघ के घोष के साथ छोटे छोटे कदमों से कदम से कदम मिलाकर चल रहे, बाल स्वयं सेवकों को देख नगर के नर नारी उत्साहित हो रहे थे। पथसंचलन से पुर्व मेरठ प्रांत ग्राम विकास के संयोजक राजकुमार ने बोद्धिक किया। इस दौरान बाल स्वयं सेवक व्योम रस्तौगी, काव्य, भव्य, आर्दश त्यागी, दर्श रस्तौगी, स्पर्श राणा, चिंटू, सुर्याशू, यश, कृष्णा, विवेक, प्रथम राजपूत, गोविंद, विनित, आदि बाल स्वयंसेवक पथ संचालन मे सामिल हुए। बाल पथ संचलन केशव भवन से शुरू होकर जोशियांन, तलाई, गुरूद्वारा, शिवाजी मार्केट, सोमवार का बाजार, शुगरमिल चोहरा आर एस पी होते हुए, संघ कार्यालय केशव भवन पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह मुकेश, जिला प्रचारक दीपक, नगर प्रचारक मोनू, खंड संचालक दुर्गा सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य अर्पित, संजीव गर्ग, पियुष रस्तौगी, सार्थक अग्रवाल, डॉक्टर अमित, विशाल चौहान, प्राशू नैगी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। नगर में निकाले गए पथ संचालन का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। नगर मे नर नारी, और बच्चे छतों से, और घरों के बाहर आकर पुष्प वर्षा कर रहे थे। नगर में शिवम गाबा, पियुष रस्तौगी, विशाल चौहान, मोहित रस्तौगी, पारस वर्मा, प्रियम रस्तौगी, राहुल मिगलानी, विनोद रस्तौगी, शिवम रस्तौगी, आदि ने जगह जगह स्वागत किया