ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन द्वारा abhitaknews - मई 7, 2022 0 348 FacebookTwitterPinterestWhatsApp राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को सौंपा आपको बता दें नगर पालिका बिजनौर के एजाजअली हॉल में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की एक बैठक की गई जिसमें विकलांग वृद्ध विधवा किन्नर युवा गरीब वर्गों ने भाग लिया व आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिला धिकारी बिजनौर को सौंपा गया। ज्ञापन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने मांग की विकलांग वृद्ध विधवाओं की पेंशन 5000 रूपये मासिक की जाए विकलांग वृद्ध विधवा युवा गरीब वर्गों के ग्रामीण व शहरों के आवास बनाए जाएं विकलांग जयप्रकाश का खोखा हल्दौर को वापस कराया जाए तथा नगर पालिका हल्दौर के चेयरमैन अमर सिंह पर मुकदमा पंजीकृत किया जाए विकलांग वृद्ध विधवा के विद्युत बिल माफ किए जाएं विकलांग वृद्ध विधवा को किसी भी योजना अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाये।