अफज़लगढ़ ब्लाॅक प्रमुख एवं एडीओ पंचायत ने कुपोषण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया।
इस मौके पर सीडीपीओ रीता देवी ने बताया कि 7 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर डबाकरा हाॅल में एक बैठक का आयेाजन किया गया जिसमें कुपोषण से लड़ने के लिए एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां डोर टू डोर जाकर महिलाओं व बच्चों के लिए पौष्टिक आहार की जानकारी, गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण आदि के प्रति जागरूक कर जानकारी देंगी। बैठक के उपरांत ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप कुमार और एडीओ पंचायत सुशील कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।