जनपद संभल के नखासा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि राशन वितरण मे किसी प्रकार की घटतौली न की जाए इसलिए पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन ग्राम ठिल्लूपुरा, महमदपुर इम्मर आदि पर जाकर देखा गया तो पर्यवेक्षक मौके से गायब मिले और डीलर अपने मनमाने ढंग से राशन वितरण करते नजर आये। ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों का आरोप है कि राशन डीलर मनमानी करने से बाज नही आ रहे हैं। एक तरफ तो सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत सभी कार्डधारकों को और पात्रों को मुफ्त में खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। दूसरी तरफ राशन डीलरों द्वारा वितरण में घटलौती की जा रही है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है।