बिजनौर के उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक और नायब तहसीलदार अजय कुमार ने टीम के साथ ग्राम भोजपुर भोपतपुर के राशन डीलर की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उक्त दुकान से राशन ले रहे कार्ड धारकों से बातचीत की और राशन चेक किया। चैकिंग में पाया गया कि राशन डीलर द्वारा कार्ड धारकों को घटतौली कर कम अनाज दिया जा रहा था। इस दौरान जब स्टोक का मिलान मशीन से किया गया तो वहां अनाज स्टोक से अधिक पाया गया। इसी बीच राशन डीलर का कोई घर वाला स्टोक रजिस्टर लेकर गायब हो गया। जिसपर उपजिलाधिकारी सदर ने मौके पर मौजूद सप्लाई इंस्पैक्टर को राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर करवाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।