राशन डीलर ने उड़ाई आदेशों की धज्जियां

0
288

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाया गया जिसके चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब पात्रों को निःशुल्क अनाज वितरित किये जाने के आदेश थे और साथ ही राशन डीलरों द्वारा दुकान पर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन लाभार्थियों को सुनाने के आदेश थे। जिसका पालन करते हुए स्योहारा क्षेत्र के लगभग सभी राशन डीलरों ने अपनी-अपनी दुकानों को सजाकर कार्यक्रम आयोजित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन टीवी के माध्यम से लाभार्थियों को दिखाया गया और निःशुल्क अनाज भी वितरित किया गया। वहीं जब स्योहारा के वार्ड नं0 2 स्थित राशन डीलर कृष्ण मुरारी की दुकान पर भाजपा की टीम पहंुची तो पता चला की राशन डीलर 11 बजे ही दुकान बंद कर गायब हो गया था।
इस मामले में भाजपा जिला प्रतिनिधि अमित शर्मा का कहना है कि राशन डीलर द्वारा सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई हैं जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी गई है और राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।