राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

0
283

नहटौर क्षेत्र के गांव दामनगर लकड़ा में ग्रामीणों ने राषन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर निर्धारित मात्रा से कम राशन देता है और विरोध करने पर कार्ड धारकों से अभद्रता करता है। ग्रामीणों के अनुसार षिकायत करने पर राशन डीलर कहता है कि जहां चाहो शिकायत कर दो। लोगों का यह भी आरोप है कि राशन डीलर द्वारा कुछ अपात्र लोगों के भी कार्ड बनवाये गये हैं जिन्हें राशन की कोई जरूरत नही। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी राषन डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती।
वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान पति सतवीर का कहना है कि गांव के कुछ लोग राजनीतिक द्वेश के कारण औछी हरकत कर रहे हैं। राशन डीलर इकबाल के अनुसार कुछ ही लोग इस प्रकार की हरकत पहले से करते चले आ रहे हैं जबकि राशन डीलर इकबाल का दावा है कि गांव के 90 प्रतिशत लोग उनके साथ हैं।